Family Vacation: हांगकांग में बच्चों और पति संग मिट्टी में खेलती नजर आईं नेहा धूपिया, बेटे को पैरों के बल झूला झुलाते दिखे अंगद
Tuesday, May 13, 2025-03:38 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों अपनी फैमिली वेकेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हांगकांग ट्रिप की कई शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पति अंगद बेदी और दोनों बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
नेहा ने जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें उनके परिवार का एक खूबसूरत और खुशहाल रूप देखने को मिल रहा है। पहली तस्वीर में वह अपने पति अंगद और बच्चों के साथ समुद्र किनारे मिट्टी में खेलती नजर आ रही हैं।
दूसरी तस्वीर में हांगकांग का मनमोहक समुद्री नजारा देखने को मिल रहा है।
तीसरी फोटो में नेहा और अंगद कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। जबकि चौथी में उनके बच्चे आपस में खेलते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने कैप्शन में लिखा- "हांगकांग की अब तक की सबसे अद्भुत पारिवारिक यात्रा... यह छुट्टियाँ सिर्फ हमारे नन्हें-मुन्नों के साथ नहीं, बल्कि हमारे भीतर के बच्चे को भी जगाने वाली रहीं।"
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- हमने नूडल कप पर डूडल बनाने की कोशिश की (जो बेहद असफल रही), और 'डिंग डिंग' ट्राम पर चढ़ने का भी खूब मजा लिया – जिसमें हमारी बेटी ने खुद ड्राइविंग का प्रयास किया! प्राकृतिक दृश्य बेहद लुभावने थे और खाना... क्या कहें! हमने हांगकांग के हर फ्लेवर का आनंद लिया, यहां तक कि मिशेलिन स्टार रेस्टोरेंट का अनुभव भी लिया। और हां, परिवार के साथ मोनोपोली भी खेला गया।" फैंस नेहा के इस पोस्ट और तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
नेहा धूपिया के करियर की बात करें तो वह सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने रियलिटी टीवी में भी अपना दम दिखाया है। 2016 में वह एमटीवी रोडीज़ सीजन 13 में गैंग लीडर के रूप में जुड़ीं और उसके बाद सीजन 14, 15, 16 और 17 तक इस शो का हिस्सा बनी रहीं।