7 years of Togetherness: विक्की के लिए फूल-मोमबत्ती से अंकिता ने सजाया कमरा, जाम छलका कपल ने मनाया जश्न

Friday, Apr 11, 2025-03:34 PM (IST)


मुंबई: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल बन गए हैं। अंकिता स काफी रोमांटिक है और हमेशा विक्की को इंप्रेस करने के नए तरीके खोजती हैं। वह अपनी शादी में चिंगारी को जिंदा रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

PunjabKesari

अंकिता ने हाल ही में अपनी डेटिंग की एनिवर्सरी के मौके पर पति विक्की जैन के लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया। भले ही कपल 2021 में शादी के बंधन में बंधे लेकिन सात साल से दोनों साथ हैं। ऐसे में  अंकिता और विक्की ने 10 अप्रैल को एक साथ रहने के सात साल पूरे होने का जश्न मनाया।

PunjabKesari

ठीक सात साल पहले वे अपनी पहली डेट पर गए थे। दिन को यादगार बनाने के लिए अंकिता ने विक्की के कमरे को प्यारे फूलों से सजाया और एक सुंदर केक से लेकर सारे इंतजाम किए। अंकिता ने एक प्यारा सा सरप्राइज प्लान किया।

PunjabKesari


 वीडियो की शुरुआत में विक्की एक कमरे में एंट्री लेते हैं, जो काफी खूबसूरती से सजा होता है और अंकिता अपने पति का वेलकम करती हैं। इसके बाद अंकिता पूरा कमरा विक्की को दिखाती है जो लाल गुलाब और लाइट्स से सजा होता है। अंकिता अपने पति को बाथरूम तक दिखाती हैं और फिर वह विक्की को ढेर सारे गिफ्ट देती हैं। इस मौके पर विक्की और अंकिता दोनों ही काफी खुश होते हैं। विक्की और अंकिता इस मौके पर वाइन भी पीते हैं और थोड़ा सा रोमांटिक होते हैं। वीडियो के अंत में दोनों एक साथ आराम करते हुए दिखाई देते हैं और अपनी शादी का वीडियो फिर से देखते हुए अपनी यादें ताज़ा करते हैं।

PunjabKesari


इस वीडियो के साथ विक्की जैन की पत्नी ने आगे लिखा, 'हर दिन, हर पल, हम साथ-साथ बड़े हुए हैं। यह कभी आसान नहीं था क्योंकि प्यार करना कभी आसान नहीं होता लेकिन हम चाहते थे कि यह कामयाब हो। हम एक-दूसरे को चाहते थे। प्यार में दो लोगों से लेकर हर मायने में सच्चे साथी बनने तक, डेटिंग के 7 साल... 7 फेरों के साथ सील हो गए।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो दोनों को सबसे पहले बिग बॉस 17 में देखा गया था जहां पर दोनों को लड़ते झगड़ते देख फैंस हैरान थे, लेकिन अब लाफ्टर शेफ में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की केमिस्ट्री फैंस को हमेशा खुश कर देती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News