पति संग अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट में पहुंची अंकिता लोखंडे, चोटिल होते हुए भी दोस्त के दुख की घड़ी शामिल हुईं मौनी
Tuesday, Jan 06, 2026-01:36 PM (IST)
मुंबई. एक्टर अर्जुन बिजलानी के ससुर और उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का 01 जनवरी को निधन हो गया था, जिससे वे बुरी तरह टूट गए थे। वहीं, निधन के पांचवे दिन राकेश चंद्र की प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां अर्जुन बिजलानी के परिवार के अलावा इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंची। मौके की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
परिवार के साथ पहुंचे अर्जुन बिजलानी
ससुर की प्रार्थना सभा में एक्टर अर्जुन बिजलानी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। इस दौरान ससुर को खोने का गम उनके चेहरे पर साफ नजर आया और वे अपनी पत्नी को सहारा देते दिखे।

चोटिल पैर के साथ पहुंची मौनी रॉय
अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट में मौनी रॉय उन्हें सांत्वना देनें पहुंचीं। पैर चोटिल होने के बावजूद भी मौनी अपने दोस्त के दुख की घड़ी में शामिल हुईं।
सना मकबूल
ईशा मालवीय भी आईं नजर

पति विक्की जैन संग पहुंची अंकिता लोखंडे
गर्लफ्रेंड के साथ प्रेयर मीट में पहुंचे आमिर अली
इन सितारों के अलावा एक्टर रवि दुबे, एक्ट्रेस चेतना पांडे और कनिका मान भी अर्जुन बिजलानी के ससुर की प्रेयर मीट अटेंड करने पहुंचे।
