बिग बॉस मलयालम 7 की विनर बनीं अनुमोल, ट्रॉफी के साथ जीती 42 लाख से ज्यादा की राशि

Monday, Nov 10, 2025-03:18 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार मोहनलाल द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस मलयालम सीजन 7 को इसका विनर मिल गया है। इस सीजन की ट्रॉफी अनुमोल ने अपने नाम की, जिन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि शो के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड भी बनाया- वह इस शो की केवल दूसरी महिला विजेता बनी हैं जिन्होंने यह खिताब हासिल किया।

PunjabKesari

 

 

अनुमोल ने जीती ट्रॉफी और 42 लाख से ज्यादा की राशि
 
9 नवंबर को हुआ शो का ग्रैंड फिनाले  रोमांच और भावनाओं से भरा हुआ रहा।जब मोहनलाल ने विजेता का नाम घोषित किया, तो अनुमोल का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने ₹42 लाख 55 हजार 210 रुपये की इनामी राशि के साथ शो की विजेता ट्रॉफी उठाई। दर्शकों और शो के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अनुमोल को ‘डिजर्विंग विनर’ बताया और उन्हें खूब बधाइयों दे रहे हैं। 

अनीश बने रनर-अप 


जहां अनुमोल ने शो की ट्रॉफी उठाई, वहीं अनीश रनर-अप बने। फिनाले में अनीश अनुमोल के साथ टक्कर में थे, जो शो के एकमात्र आम प्रतिभागी थे। भले ही अनीश ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने अपने सादगीभरे स्वभाव और ईमानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया। अनीश के फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ‘लोगों का असली विजेता’ कहा।


 टास्क और ट्विस्ट से भरा रहा सीजन 7
बिग बॉस मलयालम सीजन 7 की शुरुआत से ही शो ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इस बार मेकर्स ने टास्क को और भी कठिन और मनोरंजक बना दिया था। प्रतियोगियों में शामिल थे- रेनू सुधी, अप्पानी शरथ, नूरा, रंजीत, गिजेल ठाकुराल, बिन्नी नूबिन, आरजे बिंसी, वनियल साबू और कलाभवन सरीगा। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News