फिल्म ‘डैडी’ के लिए अनुपम खेर को मिला था पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, 36 साल पूरे होने पर यूं मनाया जश्न
Sunday, Feb 09, 2025-02:45 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी है। अब हाल ही में उनकी फिल्म 'डैडी' को रिलीज हुए 36 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर वह फिल्म डैडी से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा करते दिखे।
अनुपम खेर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए फिल्म के 36 साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने फिल्म डैडी का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आज मेरी सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक ‘डैडी’ के 36 साल पूरे हो गए हैं। यह पूजा भट्ट की पहली फिल्म थी और मुझे एक शराबी पिता की भूमिका निभाने के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला, जो अपनी बेटी के लिए खुद को सुधारता है! आपके प्यार और प्रतिभा के लिए महेश भट्ट साहब का शुक्रिया! और मेरे दोस्त और गजल उस्ताद तलत अजीज ने इस गाने को समय से परे बना दिया! जय हो!”
बता दें, महेश भट्ट निर्देशित फिल्म डैडी 08 फरवरी 1989 को रिलीज हुई थी। फिल्म डैडी में अनुपम खेर और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी।