पाकिस्तान जम्मू में गिरा रहा था मिसाइलें तो अनुपम खेर ने फोन कर भाई से पूछा हाल, हंसकर बोले-''टेंशन मत लो, हम हिंदुस्तानी हैं

Friday, May 09, 2025-11:30 AM (IST)

मुंबई: भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भले ही 6-7 मई की रात बदला ले लिया हो लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को अभी खत्म करने का ऐलान नहीं किया है। इससे पाकिस्तान में दहशत कायम है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई हैं। पाकिस्तान ने बीते दिन जम्मू से सटे इलाकों पर कई मिसाइल दागे हालांकि पाक के इन नापाक मंसूबों को हमारी भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

PunjabKesari

 

इसी बीच हर हिंदुस्तानी भारतीय सेना को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहा है। आम जनता  से लेकर बॉलीवुड सितारे सेना पर गर्व जता रहे हैं। इसी बीच दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। अनुपम ने जम्मू में बैठे अपने भाई के भेजे एक वीडियो को शेयर कर सेना की बहादुरी का किस्सा बयां किया।

PunjabKesari

अनुपम खेर ने अपने कजिन के साथ हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके साथ ही भाई ने जो जम्मू से वीडियो भेजा उसे भी शेयर किया। एक्टर ने बताया कि उनका कजिन जम्मू में रहता है और हमले के बीच उनके भाई ने आसमान में छाई मिसाइलों की एक वीडियो शेयर किया।

एक्टर ने आगे लिखा कि जब मैंने वीडियो देखी तो मैंने तुरंत अपने कजिन भाई को कॉल करके पूछा कि क्या वो और उनका परिवार ठीक है? इस पर मेरे भाई ने कहा कि भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है। आप टेंशन मत लो। वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे।' जय माता की! भारत माता की जय! 

बता दें पाकिस्तान ने भारत पर कई मिसाइल दागे लेकिन भारतीय सेना ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए उन मिसाइलों को आसमान में ही मार गिराया। जिसकी वजह से किसी भी तरीके का कोई नुकसान होने से बच गया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News