फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को मिली जान से मारने की धमकी

Saturday, Jul 27, 2019-10:55 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को जान से मारने की धमकी मिली है। हाल ही में अनुराग समेत 49 फिल्मी कलाकारों ने देश में बढ़ती मॉब लिचिंग की घटनाओं पर चिंता ज़ाहिर करते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी। कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस चिट्टी को शेयर किया था। जिसके बाद अनुराग कश्यप को जान से मारने की धमकी दी गई। 
PunjabKesari
खबरों की मुताबिक इससे पहले एक और एक्टर ने धमकियां मिलने का दावा किया था। धमकी देते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा, "हाल ही में मैंने अपना राइफल और शॉटगन साफ किया है। और अब अनुराग कश्यप के आमने सामने का इंतजार कर रहा हूं।"
PunjabKesari
PunjabKesari
धमकी को गंभीरता से लेते हुए अनुराग कश्यप ने ट्वीट की जानकारी मुंबई पुलिस को दी है।
PunjabKesari
अनुराग के ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ''साइबर पुलिस स्टेशन को इस अकाउंट की डिटेल भेज दी गई है। आपसे अपील है कि लीगल एक्शन के लिए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करा दें ताकि कार्रवाई शुरू हो सके।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News