Father Love: कॉन्सर्ट के बीच अरिजीत सिंह ने पिता से की वीडियो कॉल पर बात, वीडियो वायरल होते ही फैंस ने लुटाया प्यार

Wednesday, Feb 19, 2025-10:19 AM (IST)

मुंबई. अपनी जादुई आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह अक्सर फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं। उनके कॉन्सर्ट के वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जहां उन पर लाखों की भीड़ खूब प्यार लुटाती नजर आती है। अब हाल ही में अरिजीत का हालिया कॉन्सर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह परफॉर्मेंस के बीच कुछ ऐसा करते हैं, जिसकी लगो तारीफ करते नहीं थक रहे। फैंस सिंगर के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
 

 PunjabKesari
दरअसल, अरिजीत सिंह का 16 फरवरी को चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जहां वह सजनी' गाने पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी उनके पिता का फोन आ गया। ऐसे में सिंगर ने बिना देर किए अपने पिता का वीडियो कॉल उठा लिया।  


View this post on Instagram

A post shared by Believe in Arijit Singh (@believeinarijit)

वीडियो में अरिजीत सिंह गाने की प्रस्तुति के दौरान फोन पर बात करने के लिए रुकते हैं और स्क्रीन पर अपने पिता को हाथ हिलाते हुए दिखाते हैं। यह मूमेंट देखते ही दर्शक जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं। इसके बाद अरिजीत सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे पिता वीडियो कॉल पर हैं।" इसके बाद उन्होंने थम्स-अप करते हुए अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा। सिंगर का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस उन पर खूब प्यार लुटाने लगे और कमेंट कर उनकी तारीफ भी करते नजर आए।

 
   
बता दें, अरिजीत सिंह का भारत दौरा 30 नवंबर 2024 को बेंगलुरु में शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में अपनी परफॉर्मेंस दी और अब वह 2 मार्च को कटक, 16 मार्च को पुणे, 23 मार्च को मुंबई, 5 अप्रैल को इंदौर और 27 अप्रैल को चेन्नई में कॉन्सर्ट करेंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News