तुम मेरी जिंदगी में रोशनी लेकर आए..शादी के 2 साल पूरे होने पर स्वरा ने पति पर लुटाया प्यार, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Sunday, Feb 16, 2025-04:46 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने साल 2022 में फहाद अहमद से शादी रचाई थी और आज कपल की शादी को पूरे दो साल हो गए हैं। सेकेंड वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों के दिल एक दूसरे के लिए प्यार से भरे हुए हैं और इस मौके पर स्वरा ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इज़हार किया है। एक्ट्रेस का पति के लिए किया ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Preview

 

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो और फहाद दोनों कोर्ट मैरिज रजिस्टर्ड करते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों में स्वरा मैरून रंग की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि फहाद व्हाइट कुर्ता और मैरून जैकेट पहने डैशिंग लग रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन में लिखा, हमारे “और वे हमेशा खुशी-खुशी (झगड़े) 🤓 साथ रहे” पल को दो साल हो गए @fahadzirarahmad और मैं अपने ‘आवेगपूर्ण निर्णय’ के बारे में बहुत खुश हैं.. हैप्पी हैप्पी एनिवर्सरी लव.. तुमने मेरी जिंदगी में बहुत रोशनी लाई है. मेरी सुरक्षित जगह! ❤️

Preview


फैंस स्वरा के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उन्हें शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Preview

बता दें, स्वरा और फहाद ने कोर्ट मैरिज के बाद अपने दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में एक भव्य शादी की थी, जो दिल्ली में हुई थी। शादी के बाद कपल एक बेटी का पेरेंट बना, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है। स्वरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News