शादी के 7 साल: स्टाइल में भी नंबर 1 है अनुष्का-विराट, देखें विरुष्का के फैशनलेब लुक्स
Wednesday, Dec 11, 2024-11:26 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली बी-टाउन के चर्चित कपल्स में से एक हैं। फैंस इन्हें 'विरुष्का' नाम से पुकारते हैं। आज यानी 11 दिसंबर को अपनी 7th वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे। इस कपल ने सात साल पहले इसी दिन इटली के टस्कनी में एक खास जगह पर शादी की थी।
विराट अनुष्का ने सीक्रेट मैरिज की थी जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद से ही ही 'विरुष्का' ने फैंस को कपस गोल्स दिए हैं। इसके साथ ही कपल का फैशन भी टाॅक ऑफ द टाउन रहना है। उनकी शादी की सालगिरह पर डालें 'विरुष्का' के कुछ खास पलों और फैशन पर एक नजर...
पिछले साल अनुष्का और विराट ने अपनी शादी की 6th एनिवर्सरी पर स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट पहना था। आउटफिट्स से पता चलता है कि उनका स्टाइल गेम हमेशा टॉप-नॉच वाला होता है। कपल का लुक आरामदायक और स्टाइलिश था । अनुष्का क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट वाली स्ट्रैपलेस ब्लैक ड्रेस पहनी थी। विराट ने ब्लैक शर्ट और मैचिंग डेनिम जींस पेयर की थी।
रेड कार्पेट इवेंट पर फैशन का जलवा दिखाया। अनुष्का पर्पल ऑफ-द-शोल्डर, फ्लोर-लेंथ गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें साइड नी-हाई स्लिट थी। वहीं विराट ने ब्लैक डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र, मैचिंग बटन-डाउन शर्ट, टेपर्ड-फिट पैंट पहना था।
एक और रेड कार्पेट इवेंट में विराट और अनुष्का ने अपने बेहतरीन लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अनुष्का ने रेड कलर की कॉलम गाउन पहनी थी जिसमें पीछे की तरफ धनुष डिजाइन था। विराट ने भूरे रंग के डबल-ब्रेस्टेड ब्लेज़र, सफ़ेद क्रू नेक शर्ट, भूरे रंग की पैंट पहना था।
इस मोनोक्रोम लुक में अनुष्का ने ब्लैक मिडी ड्रेस पहनी थी और विराट ने ऑल-व्हाइट आउटफिट पहना था। लवबर्ड्स ने डेट नाइट के लिए ये आउटफिट चुना। अनुष्का की ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन है। ड्रेस बॉडीकॉन फिट है।विराट के लुक में क्रूनेक जंपर और रिलैक्स्ड-फिट पैंट है।
अनुष्का और विराट ने इस डेट नाइट लुक में स्टाइल गेम जीता। हसीना ने ब्लैक बॉडीसूट में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जिसमें शीयर डिटेलिंग थी। उन्होंने इसे व्हाइट फ्लेयर्ड पैंट, क्रॉप्ड ब्लैक जैकेट और मिनी हैंडबैग के साथ पेयर किया। वहीं विराट ने ब्लैक कोट ब्राउन पोलो शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम दिखे।
विराट और अनुष्का ने इन दो लुक में कैजुअल फैशन गेम में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहली तस्वीर में क्रिकेटर ने रिलैक्स्ड-फिट ब्लैक टी और बेज पैंट पहनी थी। जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने फ्लोरा-प्रिंट शॉर्ट्स और ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। अनुष्का ने व्हाइट कॉटन मिडी ड्रेस और डेनिम, मिनी-लेंथ शर्ट ड्रेस पहनी थी।
एथलीजर लुक एक और स्टाइल स्टेटमेंट है जिसे इस कपल ने बेहतरीन तरीके से अपनाया। पहली तस्वीर में विराट और अनुष्का नीले और नारंगी रंग के आउटफिट में अपने लुक को मैच करते हुए नज़र आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वे ब्लैक और पीच प्रिंट लुक में नज़र आ रहे हैं।