''इतनी नफरत मिली कि अब...'', इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद पर Apoorva Mukhija ने तोड़ी चुप्पी

Sunday, Mar 16, 2025-12:11 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारत के लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर चल रहे विवाद ने हाल ही में सुर्खियां बटोरी हैं। इस विवाद पर लगातार सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक चर्चा जारी है। इसी बीच, अपूर्वा मखीजा ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है। आइए जानते हैं कि आखिर अपूर्वा ने इस पर क्या कहा है।

सूफी मोतीवाला का पोस्ट और अपूर्वा का रिएक्शन

विवाद के बीच सूफी मोतीवाला, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और अक्सर सेलिब्रिटीज की आलोचना करते रहते हैं, ने अपूर्वा मखीजा की डेब्यू फिल्म नादानियां के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में सूफी ने अपूर्वा की एक्टिंग और फैशन की तारीफ की। सूफी के इस पोस्ट पर अपूर्वा ने एक कमेंट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'इतनी नफरत मिली कि अब सूफी मोतीवाला भी मेरे बारे में नफरत भरी बातें नहीं कहता।'

View this post on Instagram

A post shared by Sufi motiwala (@sufimotiwala)

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

अपूर्वा का यह कमेंट वायरल हो गया, और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। जहां कुछ लोग अपूर्वा के समर्थन में नजर आए, वहीं कुछ ने इस पर अपनी राय भी दी। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

PunjabKesari

इंडियाज गॉट टैलेंट विवाद के बाद सोशल मीडिया से गायब थीं अपूर्वा

इंडियाज गॉट लैटेंट में हुए विवाद के बाद से अपूर्वा मखीजा ने सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों को काफी सीमित कर दिया था। इस दौरान उनकी ओटीटी डेब्यू फिल्म नादानियां भी रिलीज हुई, लेकिन अपूर्वा ने न तो इस फिल्म का प्रमोशन किया और न ही इसके बारे में कोई पोस्ट शेयर किया। हालांकि, अब अपूर्वा का यह रिएक्शन सामने आने के बाद उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस मामले में अपूर्वा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और लोग उनकी ओर से किए गए इस कमेंट पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस विवाद का असर उनके करियर पर किस तरह पड़ता है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News