एआर रहमान को नहीं रास आया तमिल नाम , बोले- ''क्या मैं मीट की दुकान चला रहा हूं?''

Wednesday, May 21, 2025-04:08 PM (IST)

मुंबई. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर एआर रहमान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं, बल्कि एक अनोखा तमिल नाम है, जिससे उनके फैंस उन्हें पुकारते हैं। अक्सर सितारों को उनके प्रशंसक प्यार से अलग-अलग नामों से बुलाते हैं, लेकिन जब रहमान को अपने लिए एक नए तमिल नाम के बारे में पता चला, तो उनकी प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान खींच लिया।

हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान Behindwoods से बातचीत की, जिसमें खुलासा हुआ कि तमिल में कुछ लोग उन्हें ‘पेरिया भाई’ कहकर बुलाते हैं। जब एंकर ने यह नाम लिया, तो रहमान पहले तो हैरान रह गए और फिर मुस्कुराते हुए बोले –"मुझे ये नाम बिल्कुल पसंद नहीं है। यह ‘पेरिया भाई’, ‘चिन्ना भाई’ क्या होता है? क्या मैं कोई मीट की दुकान चला रहा हूं?"

उनकी यह बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज़ में ले रहे हैं तो कुछ ने रहमान की असहजता को भी गंभीरता से लिया।

 वर्कफ्रंट पर, एआर रहमान इन दिनों आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम ने किया है और इसमें एआर रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News