57 साल के एआर रहमान का तलाक, निकाह के 29 साल बाद बेगम से अलग हुईं राहें, हंसते-खेलते परिवार को लगी नजर

Tuesday, Nov 19, 2024-11:23 PM (IST)


मुंबई: संगीतकार एआर रहमान को लेकर एक शाॅकिंग खबर सामने आई है। खबर है कि म्यूजिशियन एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा अलग हो गए हैं। एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा से अपनी राहें अलग कर रहे हैं। 

PunjabKesari

रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर ये अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि कपल ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। वाइफ के मुताबिक वो इस रिश्ते में काफी दर्द से गुजर रही थीं जिसे संभाल पाना उनके लिए काफी मुश्किल हो गया है।


पब्लिक नोट के मुताबिक रहमान और उनकी वाइफ ने एक-दूसरे से अलग होने का ये फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है। इस नोट में बताया गया है कि सायरा लंबे समय से काफी सोच-विचार के बाद इस नतीजे पर पहुंची हैं। उनकी तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अब वे अपने इस रिश्ते को नहीं बचा सकती थीं।

PunjabKesari

प्रेस रिलीज में लिखा- 'शादी के कई सालों के बाद, श्रीमती सायरा ने अपने पति श्री ए.आर. रहमान से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। ये निर्णय उनके रिश्ते में महत्वपूर्ण भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी है जिसे कोई भी पक्ष इस समय कम कर पाने में सक्षम नहीं है। श्रीमती सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान पब्लिक से गोपनीयता और समझ का अनुरोध करती हैं क्योंकि वो अपने जीवन के इस कठिन चैप्टर से गुजर रही हैं।'

PunjabKesari

एआर रहमान और सायरा की शादी 1995 में हुई थी। कपल के तीन बच्चे हैं- खतीजा, रहीमा, आमीन। म्यूजिशियन ने बताया था कि ये रिश्ता उनकी मां ने तय किया था। दोनों में काफी कल्चरल मतभेद थे लेकिन बावजूद इसके वो अपना रिश्ता बखूबी निभा रहे थे।

PunjabKesari

रहमान 1989 में इस्लाम धर्म में परिवर्तन किया था। उन्होंने दिलीप कुमार से अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान करा लिया था। रहमान की पत्नी सायरा बानो एक्टर रशिन रहमान की रिश्तेदार हैं।

PunjabKesari

स्लमडॉग मिलियनेअर फिल्म के लिए ऑस्कर जीत चुके म्यूजिशियन एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं। वो मां तुझे सलाम, ओ हमदम सुनियो रे, तेरे बिना बेस्वादी रतियां जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं। एआर रहमान भारत के सबसे बड़े म्यूजिक कम्पोजर माने जाते हैं। वो मां तुझे सलाम, ओ हमदम सुनियो रे, तेरे बिना बेस्वादी रतियां जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News