पिता एआर रहमान के बचाव में उतरे अमीन, मोहिनी डे संग लिंक-अप की खबरों पर कहा- ''प्लीज ऐसी गलत जानकारी

Saturday, Nov 23, 2024-01:06 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन के गलियारों में इस समय एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक के चर्चे हैं। एआर रहमान के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद उनकी टीम मेंबर मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान कर दिया कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि एआर रहमान पत्नी सायरा से मोहिनी डे के कारण अलग हुए हैं। अब इस पर एआर रहमान के बेटे अमीन का रिएक्शन आया है।

PunjabKesari

उन्होंने अफेयर की अटकलों पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि AR Rahman और Mohini Dey के तलाक के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। इसके साथ ही अमीन ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा।

PunjabKesari

अमीन ने लिखा- 'मेरे पिता एक लेजेंड हैं, न सिर्फ अपने अविश्वसनीय योगदान के लिए, बल्कि उन वैल्यूज, सम्मान और प्यार के लिए जो उन्होंने वर्षों से कमाया है। झूठी और आधारहीन अफवाहें फैलते देखना निराशाजनक है। किसी की जिंदगी और विरासत के बारे में बोलते समय सच्चाई और सम्मान के महत्व को याद रखना चाहिए।'

 

उन्होंने आगे लिखा- 'प्लीज ऐसी गलत जानकारी को फैलाने या इसका हिस्सा बनने से बचें। उनकी गरिमा के साथ-साथ हम पर जो उनका प्रभाव रहा है, उसे भी सहेजकर रखें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by “A.R.Ameen” (@arrameen)

इससे पहले एआर रहमान और सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने भी इस बात से इनकार किया था कि रहमान और मोहिनी डे के तलाक के बीच कोई कनेक्शन है।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News