पैपराजी से तंग आईं Arbaaz Khan की बेगम Sshura चिल्लाते हुए बोलीं- ''सो जाओ यार''

Wednesday, Sep 04, 2024-04:56 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की पत्नी शूरा खान अब पैपराजी की लगातार ध्यानाकर्षण से परेशान हो गई हैं। शूरा, जो अक्सर पार्टीज और इवेंट्स में नजर आती हैं, हाल ही में एक वीडियो में पैपराजी को चेतावनी देती नजर आईं।

PunjabKesari

वायरल हो रहे इस वीडियो में, शूरा खान कार से उतरते ही पैपराजी की चिल्लाहट सुनती हैं और कुछ सेकंड के लिए रुककर पोज देती हैं। इसके बाद, सीढ़ियों पर खड़े होकर वह कहती हैं, "गायज. सो जाओ, 11.30 बज गए हैं," और फिर घर के अंदर चली जाती हैं। इस दौरान शूरा ने एक बॉडीकॉन टॉप और ग्रे बेलबॉटम डेनिम पहनी हुई है, साथ ही उनके बाल खुले हुए हैं और एक स्लिंग पर्स भी है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उनका लुक काफी आकर्षक नजर आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं, हार्ट और फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें, अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को निकाह किया था, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे। अरबाज की यह दूसरी शादी है; इससे पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। शूरा, जो अरबाज से 23 साल छोटी हैं, को उनकी उम्र के अंतर के कारण काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन दोनों ने इन टिप्पणियों को नजरअंदाज करते हुए अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित किया। दोनों इस समय अपनी जिंदगी में खुश हैं। 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News