बेटी के जन्म के 4 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई अरबाज की बीवी शूरा, नन्हीं परी को गोद में लेकर घर लौटे पापा

Wednesday, Oct 08, 2025-04:20 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। एक्टर की वाइफ शूरा खान ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसके आगमन से खान परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, अब बेटी के जन्म के 4 दिन बाद अरबाज की बीवी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक्टर अपनी बीवी और बेटी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाकर घर ला रहे हैं, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई है।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अरबाज खान अपनी लाडली को सीने से लगाए हॉस्पिटल के बाहर नजर आ रहे हैं और घर जाने के लिए गाड़ी की ओर बढ़ रहे हैं। गाड़ी में बैठने के दौरान एक्टर की न्यूबॉर्न बेबी की जरा सी झलक भी कैमरे में कैद होती है।

PunjabKesari

 

अरबाज-शूरा की बिटिया पिंक कलर के कपड़े में लिपटी नजर आती है, जिसे एक्टर अपने सीने से लगाकर पैपराजी के कैमरों से बचाते दिख रहे हैं। इस दौरान एक्टर के चेहरे पर बेटी को घर लेकर जाने की अलग ही खुशी नजर आती है।

PunjabKesari
बता दें, अरबाज खान की बीवी शूरा 4 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुई थीं और अब 5 अक्टूबर कपल के पेरेंट्स बनने की खबर सामने आई। खान परिवार में बेटी के जन्म से पूरा खानदान खुशी से झूम उठा। परिवार का हर सदस्य अरबाज की बेटी को देखने हॉस्पिटल भी पहुंचा था। वहीं, अब कपल अपनी लाडली को लेकर घर आ गया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News