बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी है ये एक्ट्रैस, कभी सनी देओल के साथ किया था लिप-लॉक

Wednesday, Sep 27, 2017-02:45 PM (IST)

मुंबई: 90's की मशहूर एक्ट्रैस अर्चना पूरन सिंह आज 55 साल की हो चुकी हैं। 26 सितंबर 1962 को देहरादून, उत्तराखंड में जन्मी अर्चना टीवी प्रेजेंटर और बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं।

PunjabKesari

वे टीवी पर 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज को जज कर चुकी हैं। इतना ही नहीं वो 1990 में आई फिल्म 'आग का गोला' में सनी देओल के साथ Kiss सीन भी दे चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 'रात के गुनाह' जैसी बी-ग्रेड फिल्म में भी काम किया है। 

PunjabKesari

बता दें कि मुंबई में अर्चना ने शुरुआती करियर में कई ऐड फिल्में की। लेकिन उन्हें सफलता मिली प्रोड्यूसर जलाल आगा के 'बैंड ऐड' के विज्ञापन से। इस ऐड के बाद उनके टैलेंट को नोटिस किया गया और उन्हें टीवी शो 'मिस्टर एंड मिसेज' में रोल मिल गया।

PunjabKesari

इसके बाद 1985 में आया डायरैक्टर पंकज पाराशर का शो 'करमचंद' अर्चना के लिए बड़ा ब्रेक था। इसके बाद उन्होंने कई शोज में बतौर एक्ट्रैस और प्रेजेंटर काम किया। इतना ही नहीं, कई शोज में उन्हें जज के रूप में भी देखा गया।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News