गर्लफ्रेंड के इश्क में डूबे Archana Puran Singh के बेटे, जमकर लुटाया प्यार और पैसा...लेडी लव को दिए लाखों के गिफ्ट
Thursday, Aug 14, 2025-12:42 PM (IST)

मुंबई: अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन सेठी ने धूमधाम से अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी का बर्थडे सेलिब्रेट किया।कुछ समय पहले ही व्लॉगिंग से ब्रेक लेने का ऐलान करने वाले आर्यमन सेठी कुछ ही दिनों में फिर एक बार कैमरे के सामने लौटे। उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक शेयर की।
लेडी लव के इस खास दिन पर आर्यन ने खास गिफ्ट किया।आर्यमन ने योगिता को हेडफोन और आईफोन गिफ्ट दिया जिनकी गिफ्ट की कीमत 2 लाख थी। गिफ्ट देखकर योगिता रोने लगती हैं।फिर उन्होंने कहा- म्यूजिशियन की गर्लफ्रेंड के पास ये होना ही चाहिए। सेलिब्रेशन के आखिर में आयुष्मान और आर्यमन ने डांस भी किया। सभी ने उनके डांस को काफी एंजॉय किया।
बता दें कि योगिता बिहानी एक्ट्रेस हैं। योगिता को दिल ही तो है, द केरल स्टोरी, विक्रम वेधा, AK Vs Ak, दिल ही तो है, कवच जैसे प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं। योगिता और आर्यमन ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया है।