TV के राम की पत्नी ने कराया सबसे बोल्ड फोटोशूट, बोलीं कोई शर्म नहीं खुद को किया एक्सप्लोर

Thursday, Jan 04, 2018-05:01 PM (IST)

मुंबई: 'सिया के राम' में भगवान राम का रोल कर चुके आशीष शर्मा की पत्नी और एक्ट्रेस अर्चना तायड़े ने फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। कुछ फोटोज में आशीष भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। अर्चना टीवी एक्ट्रेस और स्क्रिप्ट राइटर हैं। वे 'क़ुबूल है' और 'संतोषी मां' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं। 

PunjabKesari

अर्चना ने कहा, "यह कोई प्री-प्लांड फोटोशूट नहीं है। मैं इसे गोवा में शूट करना चाहती थी। इसी बीच आशीष ने अपनी शूटिंग से कुछ दिनों का ऑफ लिया। उन्होंने मेरा साथ दिया और यह बेहतरीन फोटोशूट सामने आया।"

PunjabKesari

अर्चना आगे कहती हैं,"हमारे पास आशीष के कपड़े भी नहीं थे, इसलिए उन्होंने कुछ भी पहन लिया। इनफैक्ट उन्होंने मेरी कुछ एक्सेसरीज का इस्तेमाल भी किया। यह फोटोशूट खेल-खेल में एक-दूसरे के साथ मस्ती करते शूट हुआ है। लोग हमें रिजर्व्ड कपल के रूप में जानते हैं और फोटोशूट में हमारा अलग ही साइड लोगों को देखने को मिल रहा है, जो काफी हॉट है।"

PunjabKesari

\

अर्चना कहती हैं, "इन फोटोज में कोई भी बोल्डनेस नहीं है। यह नई चीजें सीखने, खुद को एक्सप्लोर करने और आगे बढ़ने के लिए हमारा पैशन है। मैं इसे स्ट्रॉन्ग एक्सप्लोरेशन कहूंगी। क्योंकि स्ट्रॉन्ग होना बहुत अच्छा है और एक एक्ट्रेस होने के नाते मैं हर रोल के लिए खुद को एक्सप्लोर करना पसंद करूंगी। फिर चाहे वह सिंपल लड़की का हो या फिर बोल्ड। मुझे चैलेंज लेना पसंद है, इसलिए मैं हर तरह के रोल करने को तैयार हूं।"

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News