अर्जुन कपूर ने दिवंगत मां को डेडिकेट किया पीठ पर गुदवाया रब राखा नाम का टैटू, कहा- मां हमेशा यही कहती थी और आज भी लगता वो..

Thursday, Nov 21, 2024-01:35 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर के किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है, जिससे एक्टर बेहद खुश हैं। इसी बीच फिल्म सक्सेस एंजॉय कर रहे अर्जुन कपूर को हाल ही में उनकी दिवंगत मां की याद सताई है और उन्होंने अपनी पीठ पर बने टैटू को फ्लॉन्ट कर मां के नाम खास पोस्ट लिखा है, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैटू का एक फोटो और एक वीडियो शेयर किया। एक्टर ने अपनी पीठ पर रब राखा नाम का टैटू गुदवाया है, जिसे बनवाते हुए का वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा-रब राखा - 'भगवान आपके साथ रहें। मेरी माँ हमेशा यही कहती थी - अच्छे और बुरे समय में। आज भी, ऐसा लगता है कि वह मेरे साथ यहीं है, मेरा मार्गदर्शन कर रही है, मेरी देखभाल कर रही है 🧿मैंने यह टैटू ‘सिंघम अगेन’ रिलीज़ की पूर्व संध्या पर बनवाया था और अब जब मैं इस नए अध्याय की दहलीज़ पर खड़ा हूँ, तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही है, मुझे याद दिला रही है कि ब्रह्मांड की एक योजना है। धन्यवाद माँ, मुझे विश्वास सिखाने के लिए। रब राखा, हमेशा.'


View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

एक्टर के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनकी बहन अंशुला ने भी लिखा- रब राखा। वहीं, अन्य उनके कई दोस्त और फैंस भी कमेंट कर एक्टर के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें, रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन दिवाली के मौके यानी 1 नवंबर को पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा एक्टर अजय देवगन, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आए हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News