एक्टर के रूप में मेरा पुनर्जन्म..सिंघम अगेन में दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से खुश अर्जुन कपूर, बोले-यह एक नई शुरुआत
Friday, Nov 08, 2024-05:50 PM (IST)
मुंबई. एक्टर अर्जुन कपूर को हालिया रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया है, जिसमें एक्टर के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अभिनय करने को अर्जुन अपनी एक नई शुरुआत मानते हैं। हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म में अपने किरदार को मिल रही लोगों की प्रतिक्रिया पर रिएक्ट किया।
अर्जुन कपूर ने 'पीटीआई-भाषा' को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं खुश हूं कि लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं... अब यह एक नई शुरुआत है। इसे आप पुनर्जन्म या जो भी कहें, मुझे लगता है कि अब यह फिर से शुरू हुआ है।"
फिल्म में 'डेंजर लंका' की भूमिका निभा रहे अर्जुन ने कहा कि वह हमेशा से शेट्टी के काम के प्रशंसक रहे हैं, जिसमें 'गोलमाल', 'सिंघम' और 'सिम्बा' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 'सिंघम अगेन' में इस भूमिका के लिए संपर्क किए जाने पर उन्हें बहुत खुशी हुई थी।
अर्जुन कपूर ने कहा कि 'सिंघम अगेन' का प्रस्ताव उनके जीवन में सही समय पर आया था। उन्होंने कहा, "मैं एक चुनौती और अवसर की तलाश में था ताकि मैं खुद को साबित कर सकूं और प्रतिस्पर्धी माहौल में अपना मौका पा सकूं... मुझे लगता है कि यह सही अवसर था।"
एक्टर ने शुरू से ही अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन अभिनेता ने कहा कि 'सिंघम अगेन' में उनके किरदार ने उन्हें अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करने का एक मौका दिया। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि यह एक ब्लॉकबस्टर है और एक बड़े बजट की फिल्म है जिसे लोग देखने आंएगे। जब आप बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनते हैं, तो आप अपनी पूरी क्षमता से काम करते हैं। इसका फायदा यह होता है कि मुख्यधारा के दर्शक जो आपको सकारात्मक भूमिका में पसंद करते है, वह नकारात्मक भूमिका को भी पसंद करेंगे।"
बता दें, अपनी रिलीज़ के पहले हफ़्ते में 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफ़िस पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।