मां ने नाम अर्जुन कपूर का इमोशनल पोस्ट-''9 साल हो गए, मुझे बहुत याद आती है, प्लीज वापिस आ जाओ''
Friday, Mar 26, 2021-01:19 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर फैमिली के बेहद करीब हैं। कई मौकों पर ये ज़ाहिर हो चुका है कि वो अपनी बहनों अंशुला कपूर, जाहन्वी कपूर और खुशी कपूर पर जान छिड़कते हैं। लेकिन एक्टर सबसे ज्यादा अपनी मां मां मोना शौरी कपूर से करीब थे।
अर्जुन अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। अर्जुन की मां के निधन को 9 साल हो गए हैं। दिवंगत मां को याद कर अक्सर अर्जुन की आंखें नम हो जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर अर्जुन ने मां मोना के एक इमोशनल पोस्ट लिखा। वह ईश्वर से अपनी मां के वापस लौटने के लिए कहते हैं।
गुरुवार को अपनी मां की पुण्यतिथि पर अर्जुन ने उनकी तस्वीर शेयर कर कहा- '9 साल हो गए हैं, यह सही नहीं है। मुझे याद आती है तुम्हारी, मां वापस आ जाओ ना प्लीज...मैं मिस करता हूं आपका मेरे लिए चिंता करना, मेरी फिक्र करना, मैं मिस करता हूं मेरे फोन पर आपका नाम जब आप मुझे कॉल करती थीं, मैं मिस करता हूं घर आना और आपको देखना... मां आपकी हंसी मिस करता हूं, मैं आपकी महक को मिस करता हूं, मैं आपका अर्जुन बुलाना मिस करता हूं, आपकी आवाज मेरे कानों में गूंजती है।'
अर्जुन ने आगे लिखा-'मॉम मैं आपको सच में मिस करता हूं। उम्मीद करता हूं आप जहां हो, अच्छी हो। मैं कोशिश कर रहा हूं ठीक रहने की। कई दिन मैं मैनेज कर लेता हूं लेकिन मैं आपको मिस करता हूं... वापस आ जाओ ना...।'
वहीं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने भी मां को याद किया और उन्होंने भी बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। उन्होंने मां की दीवार पर लगी तस्वीर को शेयर कर लिखा-'आज से 9 साल पहले मैंने आखिरी बार आपका हाथ पकड़ा था। मेरे दिल में आपके साथ लगभग हर दिन बात होती है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से आपके साथ सिर्फ एक और बात करने के लिए कुछ भी छोड़ दूंगी, जहां मैं सच में आपकी आवाज सुन सकती हूं।
अंशुला ने आगे लिखा-'आपके बिना 9 साल पहले ही एक जीवन भर है। मुझे आपकी आवाज, आपकी हग, आपकी हंसी, आपकी सलाह, आपकी मुस्कुराहट, आपके मेरे दुखों को दूर करने की क्षमता, आपकी खुशबू, आपके प्यार की याद आती है .. मुझे याद है कि आपने मुझे कितना सुरक्षित महसूस कराया, आपने मुझे कितना बहादुर महसूस कराया, कैसे प्यार किया तुमने मुझे महसूस कराया। आई मिस यू।'