यूट्यूबर अरमान मलिक के नन्हे से बेटे जैद का हुआ ऑपरेशन, फूट-फूटकर रोईं मां, कहा- ''बच्चे के लिए दुआ करो''

Thursday, Aug 03, 2023-04:20 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनके 4 महीने के बेटे जैद का ऑपरेशन हुआ है, जिससे उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह खबर सुनने के बाद अरमान मलिक के फैंस भी चिंता में पड़ गए हैं और जल्द ही जैद की रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।यूट्यूब लगातार ब्लॉग के जरिए फैंस को पल-पल का अपडेट दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

दरअसल, कुछ दिन पहले पहले अरमान मलिक दोनों पत्नियों कृतिका और पायल परिवार के साथ हरिद्वार घूमने गए थे। वहां पर अचानक बेटे जैद की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे की आंतों में इन्फेक्शन है और उसकी आंतें फंस गई है, जिसके बाद बच्चे का ऑपेरशन हुआ।

PunjabKesari


व्लॉग में ऑपरेशन के बाद अरमान की पत्नी कृतिका बताती हैं कि जैद का ऑपरेशन हो गया है उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और डॉक्टरों ने बोला है कि दो दिन के लिए उससे बिल्कुल भी नहीं मिल सकते।

 

वहीं अरमान बताते हैं कि जैद अब दो दिन तक बिना कुछ खाए-पिये रहेगा और इंजेक्शन के जरिए ही उसे कुछ दिया जाएगा। इसके साथ ही अरमान बताते हैं कि जैद का ऑपरेशन सक्सेसफुल हो गया है और कहते हैं कि जैद के लिए दुआ करें।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News