जुम्मे की रात तक सलाखों से बाहर रहेंगे सलमान

Thursday, May 07, 2015-02:29 PM (IST)

नई दिल्ली: वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में कई उतार-चढ़ाव के बाद सुपरस्टार सलमान खान की किस्मत का फैसला हो गया है। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया है कि सलमान को दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है और जुम्मे की रात यानी शुक्रवार को सलमान को जेल में जाना पड़ सकता है।  

इससे पहले सलमान को दोषी ठहराते हुए जेल जाने के लिए 5 साल के लिए जेल जाने की खबर आई थी है जिसमें कहा गया था कि उन्हें जल्द ही ऑर्थर रोड जेल भेजा जा सकता है। आपको बता दें कोर्ट का फैसला सुनकर कमरे से बाहर निकलते हुए सलमान के भाई सोहेल और उनकी बहन की अांखें नम दिखाई दी। जबकि फैसला सुनकर सलमान की मां बेहोश हो गई थी और खुद सलमान खान रो पड़े थे। कोर्ट ने सलमान से 10 साल की सजा बनती है को लेकर सवाल किया था जिसे सुनकर सलमान ने सिर झुका लिया था। 

आपको बता दें कि सलमान बांद्रा हिट एंड रन मामले में पिछले 13 वर्षों से अदालती कार्यवाहीका सामना कर रहे हैं। 28 सितंबर 2002 को एक एसयूवी कार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। इस घटना में एक की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सलमान मुख्य आरोपी हैं और इसी संदर्भ में मुंबई की सत्र अदालत ने अपना फैसला सुना रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News