तो इन्हें अपना लकी चार्म मानती है श्रद्धा कपूर

Wednesday, May 13, 2015-12:22 PM (IST)

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर ने आखिकार अपने लकी चार्म का खुलासा किया है। इन दिनों श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म ''एबीसीडी 2'' के लिए अगल -अलग डांस सीख रही है। 
 
डांस की रिहर्सल करने से पहले श्रद्धा ने एक जोड़ी नए स्नीकर्स (एक प्रकार के जूते) खरीदे थे। श्रद्धा इन जूतों को पहनकर ही वह रोजाना रिहर्सल करती हैं। वह महीनों से इन्हीं जूतों को पहन रही हैं। श्रद्धा बताती हैं कि इन जूतों में वह डांस की रिहर्सल करते समय काफी आराम महसूस करती हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ये जूते उनके लिए लकी हैं।
 
सुनने में तो यह भी आया है कि श्रद्धा इन जूतों को अपने पास यादगार के रूप में रखने के बारे में भी सोच रही हैं।  ''एबीसीडी 2''  इस साल जून 15 को रिलीज़ होगी। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News