राजू श्रीवास्तव के निधन से स्तब्ध ''रामायण'' के ''राम'' अरुण गोविल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर कुमार विश्वास दी श्रद्धांजलि
Wednesday, Sep 21, 2022-11:32 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद वह लगातार दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे और 41 दिन बाद बुधवार को कॉमेडियन इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके निधन की खबर से न सिर्फ मनोरंजन जगत बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है। राजनीति और मनोरंजन जगत की दुनिया से जुड़े सितारे राजू श्रीवास्तव को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मशहूर एक्टर अरुण गोविल को जब राजू श्रीवास्तव के निधन का पता चला तो वह स्तब्ध रह गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अरुण ने लिखा- एक महीने तक हॉस्पिटल में लगातार संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को दुख सहन करने की क्षमता दे।
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जिंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शान्ति!’
मशहूर कवि कुमार विश्वास ने लिखा, 'राजू भाई ने आखिर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया। उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं। उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौगात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।'