शादी के 32 साल बाद अरुणा ईरानी का खुलासा, कहा- मैं इस बात से अंजान थी कि पति कुकू कोहली पहले से शादीशुदा और बेटियों के पिता हैं

Sunday, Feb 20, 2022-08:30 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर कुकू कोहली से शादी की थी। एक्ट्रेस ने शादी के 32 साल अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया है। अरुणा ने बताया कि कुकू कोहली से उनकी मुलाकात हुई तो उन्होंने नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा हैं और वह बेटियों के पिता भी हैं।

PunjabKesari
अरुणा ईरानी ने कहा- 'हमारे रिश्ते की शुरुआत सेट पर नोकझोंक से हुई। हम दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के दौरान हुई। उस समय वह सभी अन्य कलाकारों को इंतजार करवाया करते थे जब तक कि धर्मेंद्र जी सेट पर न आ जाए और शूटिंग शुरू न कर दें। इस बात पर मैं उनपर अक्सर खफा हो जाया करती थीं कि मैं भी बिजी रहती हूं क्योंकि मैं उस समय कई फिल्मों पर एक साथ काम कर रही होती थीं। ऐसे हमारे रिलेशनशिप की शुरुआत कभी तकरार तो कभी प्यार से हुई। अगर मैं गुस्सा हो जाया करती थी तो वह मुझे मनाया करते थे। उस चक्कर में कैसे लफड़ा हो गया समझ नहीं आया।' 

PunjabKesari
अरुणा ईरानी ने आगे कहा- 'उस समय जब हम मिले तो उन्होंने मुझे नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा हैं और उनकी बेटियां हैं। मैं इस बात से अंजान थीं और मुझे उनसे प्यार हो गया। आजतक मैंने उनकी पहली पत्नी के बारे में कभी बात नहीं की। अब इसीलिए मैं ये सब कह पाई क्योंकि उनका कुछ महीने पहले ही निधन हो गया।'

PunjabKesari
बता दें अरुणा ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। कभी लीड एक्ट्रेस, कभी चुलबुली दोस्त, बढ़िया डांसर, तेजतर्रार विलेन, खडूस सास तो कभी चालबाज सौतेली मां के रोल से खूब तारीफ हासिल की। अरुणा ने साल 1960 में कुकू कोहली से शादी की थी। कुकू कोहली ने 'फूल और कांटे', 'सुहाग', 'हकीकत', 'ये दिल आशिकाना' और 'अनाड़ी नंबर वन' जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी।


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News