Bads Of Bollywood: आर्यन खान के डेब्यू के जश्न में शामिल हुईं रूमर्ड गर्लफ्रेंड,ऑल ब्लैक गाउन में Larissa Bonesi ने लूटी महफिल

Thursday, Sep 18, 2025-10:57 AM (IST)

मुंबई: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। बीते दिनों 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रीमियर रखा गया जहां सितारों का मेला लगा. कई टॉप एक्टर्स इस खास मौके पर आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे। अंबानी फैमिली और शाहरुख के परिवार के अलावा आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड इवेंट में छाईं। 

PunjabKesari

Larissa Bonesi ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. यह पहली बार नहीं है जब लारिसा उनके साथ दिखी हो। वो पहले भी आर्यन खान के साथ स्पॉट हुई हैं। खासकर न्यू ईयर पार्टी से दोनों के वीडियो सामने आए थे।

PunjabKesari
आर्यन खान का लंबे वक्त से लारिसा के साथ नाम जुड़ रहा है। वो एक ब्राजीलियन मॉडल एंड एक्ट्रेस हैं जो अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ काम करती दिख चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने सुबह होने न दे से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।लारिसा ने गुरु रंधावा के साथ सूरमा-सूरमा गाने में भी धमाल मचाया था।


 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News