एक्स BF ऋत्विक के बर्थडे पर आशा नेगी का स्पेशल मैसेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Saturday, Nov 07, 2020-10:58 AM (IST)

मुंबई: एक वक्त था जब  एक्ट्रेस आशा नेगी और एक्टर ऋत्विक धनजानी टीवी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी थी। पवित्र रिश्ता में बनी ये रील जोड़ी असल जिंदगी में भी कपल बन गई थी। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का ब्रेकअप हो गया।

PunjabKesari

भले ही अब आशा और ऋत्विक अलग हो गए हों लेकिन आज भी इनके बीच अच्छी दोस्ती है। हाल ही में आशा ने ऋत्विक के लिए एक खूबसूरत मैसेज शेयर किया।

PunjabKesari

दरअसल 5 नंबवर को ऋत्विक धनजानी ने अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।  इस मौके पर  आशा नेगी ने भी एक्स बाॅयफ्रेंड ऋत्विक को बधाई दी और साथ एक स्पेशल मैसेज लिखा। आशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर में ऋत्वि की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'बर्थडे की शुभकामनाएं ऋत्विक धनजानी।  इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ऋत्विक के अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता के लिए शुभकामनाएं।

View this post on Instagram

An accurate depiction of your birthday celebration in 2020.😄 . . You are the epitome of self love and grace negi! To be able to love yourself like you do is the truest form of being, The magnitude of your self love and being who you truly are is the reason why gods light shall always be shining upon you and I pray that there shall never be a dull moment In Your life, your smile shall light up the world wherever you go, May The kindness of your heart be showered upon the world to make it a better place. Fly high butterfly 🦋 Happy birthday @ashanegi

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

 

 

इससे पहले जब आशा नेगी का बर्थडे था तब ऋत्विक धनजानी ने भी उन्हें शुभकानाएं दी थीं। ऋत्विक ने लिखा- '2020 में तुम्हारे बर्थडे के जश्न की सही परिभाषा। तुम खुद से प्यार करने वाली और आकृषण की निशानी हो। तुम्हारे जैसे, अपने आप को प्यार करने में सक्षम होना तुम्हारा सबसे सच्चा रूप है। अपने आप से प्यार करना की ही वह वजह है, जिसके चलते भगवान की रोशनी तुम पर चमकती रहती है।'

 

PunjabKesari

 


बता दें कि साल 2013 में आशा और ऋत्विक ने अपने रिश्ते को पब्लिकली अनाउंस किया था। दोनों एक साथ टीवी शो नच बलिए में नजर आए।उन्होंने ये शो जीता भी था। साल 2019 में दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ी लेकिन इसके बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए। 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News