पत्नी के साथ सड़क हादसे का शिकार हुए Ashish Vidyarthi, घटना के बाद लाइव आकर दिया हेल्थ अपडेट

Sunday, Jan 04, 2026-10:44 AM (IST)

मुंबई.  बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी हाल ही में पत्नी रुपाली बरुआ के साथ एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। गुवाहाटी में सड़क पार करते वक्त एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। वहीं, इस हादसे के बाद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया।


आशीष ने एक लाइव वीडियो शेयर कर कहा, 'मैं एक अजीब समय पर लाइव कर रहा हूं, बस आप सभी को बताने के लिए। क्योंकि मैं अभी देख रहा हूं कि बहुत से न्यूज चैनलों में क्या-क्या आ रहा है। कल मैं और रूपाली सड़क पार कर रहे थे और एक बाइक ने हमें टक्कर मार दी। हम दोनों ठीक हैं। रूपाली को निगरानी में रखा गया है। सब ठीक है, मैं ठीक हूं। थोड़ा सा चोट आया है… लेकिन बिल्कुल ठीक हूं।' 


View this post on Instagram

A post shared by Ashish Vidyarthi (@ashishvidyarthi1)

लाइव के दौरान उन्होंने कहा, 'बस आपको बता दूं, हां, दुर्घटना हुई है। लेकिन हम ठीक हैं और सनसनीखेज बनाने की कोई बात नहीं है। बाइक सवार का भी मैंने अभी पुलिस से पता किया है। उसे भी होश आ गया है। सबका अच्छा हो, सब ठीक रहे। आपसे भी यही बताना चाहते हैं। हम उनका बहुत अच्छे से ख्याल रख रहे हैं।' 
इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, रूपाली और मैं ठीक हैं… हम निगरानी में हैं… लेकिन सब ठीक है… आपके प्यार के लिए धन्यवाद। 

बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 2023 में रूपाली बरुआ से शादी की थी। इससे पहले उनकी शादी पिलू विद्यार्थी से हुई थी, लेकिन दोनों 22 साल बाद साल 2022 में आपसी सहमति से अलग हो गए। काम की बात करें तो एक्टर हाल ही में करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के पहले सीज़न में नज़र आए थे। उन्हें 'सर्कल ऑफ शक' में बाहर कर दिया गया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News