आतंकवादी हमले के बाद अतुल कुलकर्णी की यात्रा का अशोक पंडित ने किया विरोध, कहा- समस्या की जड़ को नज़रअंदाज़ कर रहे
Thursday, May 01, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई. 'लापता लेडीज' एक्टर अतुल कुलकर्णी ने हाल ही में पहलगाम का दौरा किया, ऐसे समय में जब 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद राज्य में दहशत का माहौल था। इस यात्रा की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने लोगों से कश्मीर आने और पर्यटन को समर्थन देने की अपील की थी। वहीं, अब हाल ही में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अतुल की इस पहल की आलोचना की है।
एएनआई से बातचीत में अशोक पंडित ने कहा, “पहलगाम में जो नरसंहार हुआ, वह पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ छेड़ा गया अघोषित युद्ध था। अतुल कुलकर्णी या सुनील शेट्टी जैसे लोग यदि सिर्फ पर्यटन के पक्ष में बातें करते हैं, तो वे समस्या की जड़ को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अतुल ने कभी इस बात की निंदा नहीं की कि यह हमला इस्लामिक जिहाद द्वारा किया गया था और कि इस हमले में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। अशोक पंडित का कहना है कि एक जिम्मेदार नागरिक और कलाकार होने के नाते, पहले हिंसा की निंदा और पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाना आवश्यक था।
क्या कहा था अतुल कुलकर्णी ने?
अतुल कुलकर्णी ने कहा था, “हर बार जब कोई ऐसी त्रासदी होती है, हम सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हैं, बातें करते हैं, लेकिन मैंने सोचा कि इस बार कुछ अलग करना चाहिए। इसलिए मैं खुद कश्मीर आया, ताकि स्थानीय लोगों को यह अहसास हो कि वे अकेले नहीं हैं।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि हमले के बाद “90 प्रतिशत से अधिक पर्यटक बुकिंग रद्द हो चुकी थीं,” जो उन्हें बहुत दुखद लगा।
सुनील शेट्टी ने की थी अपील: ‘कश्मीर ही हमारी अगली छुट्टी हो’
वहीं, सुनील शेट्टी ने भी कश्मीर के समर्थन में बयान देते हुए कहा था, “हमें एक नागरिक के तौर पर यह तय करना होगा कि हमारी अगली छुट्टी कश्मीर में ही हो। हमें दुनिया को दिखाना है कि हम आतंक से नहीं डरते।”