बेटे की संगीत सेरेमनी में आशुतोष गोवारिकर ने जमाया रंग, आमिर खान के गाने ''मितवा'' पर थिरक 61 के डायरेक्टर ने लूट ली महफिल

Monday, Mar 03, 2025-04:10 PM (IST)


मुंबई: 'स्वदेस', 'लगान' और 'जोधा अकबर' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर के घर इस समय जश्न का माहौल है। आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने 2 मार्च को धूमधाम से शादी रचाई।

PunjabKesari

नियति कनकिया संग शादी के बाद शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इसी बीच संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आशुतोष 'लगान' के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।आशुतोष के डांस मूव्स ने संगीत सेरिमनी को और भी खूबसूरत बना दिया और उनके डांस पर खूब सीटियां बजी।

PunjabKesari
आशुतोष के बेटे कोणार्क की बात करें तो वो इन दिनों अपने पापा को असिस्ट कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक बतौर एक्टर या डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की है। उनकी वाइफ नियति कनकिया, रसेश बाबूभाई कनकिया की बेटी हैं, जो एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन और कनकिया बिल्डर्स के मालिक हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Nirmiti Jhaveri Productions (@nirmitijhaveriproductions)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News