इनको आता ही नहीं,रोमांस नहीं करते.. संगीत सेरेमनी पर ''मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते'' पर थिरकीं प्राजक्ता कोली, ब्राइडमेड के एक्सप्रेशन देख नहीं रुकेगी हंसी

Friday, Feb 28, 2025-09:15 AM (IST)


मुंबई: एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने नेपाल में 25 फरवरी को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी की।प्राजक्ता कोली की ये शादी बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने जहां अपने पति की परंपराओं को बखूबी निभाया तो वहीं शादी में पुराने रिवाजों को तोड़ दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने शादी में पुराने रिवाजों को बदलते हुए महिला पंडित की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई। इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐसे गाने पर डांस किया जिस पर किसी को उम्मीद नहीं थी।

PunjabKesari

प्राजक्ता द कपिल शर्मा शो की रिंकू भाभी के साॅन्ग  'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' पर थिरक रही हैं। जी हां, सामने आए वीडियो में  प्राजक्ता कोहली बालों में गजरा लगाए पिंक कलर की साड़ी में अपनी सहेलियों की डांस करते हुए नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में द कपिल शर्मा शो की रिंकू भाभी के साॅन्ग  'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' बज रहा है। इस वीडियो में प्राजक्ता की फ्रेंड्स के एक्सप्रेशन देखकर आपकी भी हसी छूट जाएगी। 

View this post on Instagram

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

बता दें कि प्राजक्ता कोली पति वृषांक से शादी कर नेपाली बेहूली बन गई है। उनके रीसेप्शन लुक में नेपाल की संस्कृति देखी जा सकती है। प्राजक्ता ने पूरा लुक अपने ससुराल की परंपरा के अनुसार कैरी किया है।नेपाल में शादी करने के बाद प्राजक्ता ने गले में तिलहरी हार पहना। यह हार नेपाली बहूएं शादी के बाद पहनती है इसे पति गिफ्ट करता है। इस नए लुक में एक्ट्रेस कमाल की खूबसूरत लग रही है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News