Bigg Boss 18 की अपनी साथी संग डिनर डेट पर गए अविनाश मिश्रा, रेड ट्विनिंग किए आए नजर

Thursday, Mar 13, 2025-03:41 PM (IST)

मुंबई.  बिग बॉस 18 में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतने वाले अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में दोनों बैंकॉक में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए गए थे,  इस दौरान उनकी डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों ने उनके रिलेशनशिप की खबरों को और हवा दे दी है।

PunjabKesari

अविनाश मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह और ईशा बैंकॉक के एक खूबसूरत रूफटॉप रेस्तरां में रोमांटिक डिनर एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने रेड आउटफिट पहनकर मैचिंग की है। साथ ही उनके पास टेबल पर वाइन ग्लास रखे दिख रहे हैं।

  

क्या सच में एक दूजे को डेट कर रहे हैं ईशा और अविनाश?
बिग बॉस 18 के दौरान अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी। अविनाश मिश्रा शो के तीसरे रनर-अप रहे थे, जबकि ईशा सिंह शो के पांचवें स्थान पर रही थीं। शो के दौरान दोनों ने कई कंटेस्टेंट्स के साथ बहस की थी, लेकिन एक-दूसरे के लिए उनका सपोर्ट हमेशा मजबूत बना रहा। शो खत्म होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आते हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News