अमिताभ बच्चन के बाद कौन होगा KBC का नया होस्ट? सामने आए इन दो फेमस स्टार्स के नाम

Tuesday, Mar 11, 2025-01:31 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुके हैं। वे सालों से लोकप्रिय रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के होस्ट रहे हैं, और इस शो के साथ उन्होंने घर-घर में अपनी एक खास जगह बनाई है। अमिताभ बच्चन ने 2000 से इस शो को होस्ट करना शुरू किया था, और तब से लगातार इसे होस्ट कर रहे हैं। हालांकि, अब 82 साल के हो चुके बिग बी इस शो से खुद को दूर करने की सोच रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर वह इस जिम्मेदारी से मुक्त होते हैं, तो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया होस्ट कौन बनेगा? 

अमिताभ बच्चन का वर्कलोड कम करने का इरादा

मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन अब अपना वर्कलोड कम करने के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति' से अलग होने के बारे में सोच रहे हैं। शो के 15वें सीजन के दौरान उन्होंने सोनी टीवी को ये बता दिया था कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है। लेकिन फिलहाल कोई सही होस्ट ना मिलने की वजह से अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन को भी होस्ट करने की हामी भरी है।

कौन होगा अगला होस्ट? शाहरुख खान सबसे पसंदीदा

अमिताभ बच्चन के बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' का अगला होस्ट कौन होगा, यह सवाल हर किसी के मन में है। एक हालिया सर्वे में दर्शकों की पसंद का खुलासा हुआ है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक ऐड एजेंसी ने मिलकर इस पर एक सर्वे किया था, जिसमें 768 लोगों ने भाग लिया। इस सर्वे के मुताबिक, शाहरुख खान को 'कौन बनेगा करोड़पति' का अगला होस्ट बनाने की सबसे ज्यादा मांग रही। बता दें कि शाहरुख खान ने पहले भी 2007 में 'KBC सीजन 3' की मेज़बानी की थी और उनकी होस्टिंग को काफी सराहा गया था।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

ऐश्वर्या राय और महेंद्र सिंह धोनी का भी था समर्थन

सर्वे के मुताबिक, शाहरुख खान के बाद दर्शकों ने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को 'KBC' का होस्ट बनाने का सुझाव दिया। ऐश्वर्या राय की लोकप्रियता और पब्लिक इमेज को देखते हुए उन्हें भी इस शो के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना गया। इसके बाद तीसरे नंबर पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आया। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि अगला होस्ट कौन होगा।

आगे क्या होगा?

अमिताभ बच्चन के बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के बारे में चर्चा तेज़ हो चुकी है, लेकिन फिलहाल शो के अगले होस्ट का नाम तय नहीं हो पाया है। अगर यह परिवर्तन होता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस प्रतिष्ठित शो की मेज़बानी करता है और उसे पहले जैसी सफलता दिलाने में सक्षम होता है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News