‘अपनी पहली दिवाली रिलीज थामा के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग देना अविश्वसनीय अहसास’ : आयुष्मान खुराना

Wednesday, Oct 22, 2025-02:51 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे भारतीय सिनेमा के मास्टर ऑफ यूनिकनेस हैं। अपनी पहली दिवाली रिलीज — दिनेश विजन की थम्मा (मैड्डॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स / MHCU का हिस्सा) — के साथ आयुष्मान ने अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है, ₹25.11 करोड़ (नेट) की शानदार शुरुआत के साथ!

इस भव्य ओपनिंग के साथ, आयुष्मान ने MHCU की ऑरिजिन स्टोरीज़ (जैसे स्त्री, भेड़िया और मुंजा) में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है, जिससे थम्मा फ़्रेंचाइज़ की नींव और मजबूत हो गई है।

आयुष्मान कहते हैं,“मैं एक एंटरटेनर हूं, इसलिए लोगों को थामा और मेरे परफॉर्मेंस को इतने प्यार से एंजॉय करते देखना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। जब मेरे दूरदर्शी निर्माता दिनेश विजन ने बताया कि थामा  दिवाली पर रिलीज़ होगी, तो मैं रोमांचित हो गया था। यह हमेशा मेरा सपना रहा है कि कभी मेरी भी दिवाली रिलीज हो।”

वे आगे कहते हैं,“अपनी यूनिक और क्वर्की फिल्मों से मैंने एक अलग पहचान बनाई है। मैं लंबे समय से उस मौके का इंतज़ार कर रहा था जब मेरी तरह की फिल्म दिवाली पर रिलीज हो सके — वह त्योहार, जिस पर हमेशा सबसे बड़े सुपरस्टार अपनी फिल्मों को रिलीज़ करते आए हैं। थामा मेरे करियर की टेंटपोल फिल्म है, और इसे दिवाली पर रिलीज करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बचपन में मैं परिवार के साथ थिएटर में सुपरस्टार्स की फिल्में देखने जाता था, आज मैं अपने परिवार के साथ अपनी ही फिल्म देखने गया — यह अहसास अविश्वसनीय है!”

पहली बार, एक ऐसे स्टार ने, जो अपनी क्वर्की और यूनिक फिल्मों के लिए जाना जाता है, दिवाली पर बॉक्स ऑफिस के सारे अनुमान तोड़ दिए हैं, यह साबित करते हुए कि बेहतरीन कंटेंट और आयुष्मान की मौजूदगी एक विजयी कॉम्बिनेशन है।

आयुष्मान कहते हैं,“यह मेरे हिंदी सिनेमा के सफर की एक बड़ी वैलिडेशन है। मैं दिनेश विजन का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का मौका दिया जिसका कोई रेफरेंस नहीं था — एक भारतीय ‘बेताल’। दर्शकों को इस किरदार के साथ पूरी तरह जुड़ते देखना और थिएटर में उनकी खुशी देखना, एक पागलपन भरा और खूबसूरत अनुभव है।”

अब आयुष्मान अपने करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड देने की ओर अग्रसर हैं, और मैड्डॉक फिल्म्स को एक ऐसा किरदार दे रहे हैं जो दर्शकों का नया फेवरेट बन चुका है और MHCU की यात्रा को आगे बढ़ाएगा।

क्वर्की और अनोखी कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान का स्ट्राइक रेट शानदार है — उनकी करीब 90% हटके फिल्में हिट या ब्लॉकबस्टर रही हैं। इसी वजह से निर्माता उन पर भरोसा करते हैं कि वे अलग विषयों पर आधारित फिल्मों को भी बड़े पैमाने पर सफल बना सकते हैं।

आयुष्मान कहते हैं,“पहले दिन का जो प्यार मुझे और फिल्म को मिला है, उसने यह मिथक तोड़ दिया है कि लोग केवल सीक्वल, रीमेक या बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में ही दिवाली पर देखना चाहते हैं। थामा की सफलता यह दिखाती है कि दर्शक आज भी अच्छी कहानियों को सराहते हैं।”

वे आगे जोड़ते हैं,“दर्शक अपने बच्चों और परिवार के साथ मेरी फिल्म देखने थिएटर आ रहे हैं। हर अभिनेता चाहता है कि उसकी फिल्म दिवाली जैसे बड़े मौके पर रिलीज हो और दर्शकों से इतना प्यार पाए। थम्मा के साथ यह अनुभव जी पाना मेरे लिए बेहद भावनात्मक और यादगार है।”


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News