आयुष्यान खुराना और सारा अली खान की फिल्म के सेट पर तगड़ा बवाल, क्रू के साथ लोगों ने की मारपीट! वायरल हुए Videos

Friday, Aug 29, 2025-10:09 AM (IST)

मुंबई:आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो 2’ प्रयागराज में हो रही है। अब वहीं से इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि फिल्म की क्रू की स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई हो गई। इसके कारण शूटिंग बीच में ही रुक गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे आयुष्मान और सारा की नई फिल्म के शूट पर हुए झगड़े का बताया जा रहा है हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है पर इस हिंसक घटना ने रियल लोकेशंस पर शूट कर रहे लोगों और मूवी यूनिट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ फिल्म क्रू मेंबर्स पर हमला करती दिख रही है, जिससे सेट पर अफरा-तफरी मच गई। जब पुलिस सेट पर पहुंची तभी स्थिति काबू में आ सकी। झगड़े का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन वायरल वीडियो में चश्मदीदों का दावा है कि अधिकारियों के दखल देने के से पहले प्रोडक्शन यूनिट के कई लोगों के साथ मारपीट की गई।

 

PunjabKesari


एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सारा अली खान और आयुष्मान खुराना के बीच तीखी बहस हो रही है। इसके बाद वीडियो में सारा गुस्से में दनदनाती अंदर जाती दिख रही हैं। पीछे-पीछे एक क्रू मेंबर है जो सारा को रोकने की कोशिश करती है, पर वह झटक देती हैं।

Fight During Shooting of Pati Patni aur Wo 2
byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip

 


भले ही अभी फिल्म के नाम का ऐलान नहीं किया गया है, पर चर्चा है कि यह 'पति पत्नी और वो 2' है, जो इसी नाम की 2019 में आई फिल्म का सीक्वल है। उसमें अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन थे।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News