‘थामा’ की सफलता पर आयुष्मान खुराना ने लिखा खास नोट- ये हमारे लिए एक खूबसूरत दिव्य प्रकाश जैसी..
Friday, Oct 24, 2025-05:57 PM (IST)
मुंबई. फिल्म 'थामा' लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपनी रिलीज के बाद से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना रही है। थामा के साथ आयुष्मान ने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ऑरिजिन स्टोरीज़ स्त्री, भेड़िया और मुंज्या में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है। इसी बीच आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज़ ‘थामा’ की सफलता पर एक खास नोट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और परेश रावल के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिनके साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “इस परिवार ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ देखा है। ‘थामा’ की सफलता हमारे लिए एक खूबसूरत दिव्य प्रकाश जैसी है। यह यहां मौजूद सभी छोटे-बड़े लोगों की सामूहिक प्रार्थनाओं का परिणाम है।
आयुष्मान ने आगे कहा, ‘आयुष्मान भवः’यही मेरे पिता कहा कहते थे जब भी मैं उनके चरण छूता था। जब परेश जी ने फिल्म में ‘आयुष्मान भवः’ कहा, तो ऐसा लगा जैसे मेरे पिता, मेरे संरक्षक देवदूत, मुझे आशीर्वाद दे रहे हों। मेरे परिवार, मेरे दिवंगत पिता और दर्शकों ने थामा को अपार प्रेम दिया है। यदि किसी दिन आप मुझे किसी थिएटर में भावनाओं से भरे हुए देखें, तो हैरान मत होना। मैं बस ‘हाय’ और ‘थैंक यू’ कहने आया होऊंगा!
फैंस आयुष्मान के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
