यौन शोषण मामले में दोषी करार बाबा राम रहीम, फिल्मों की कमाई जान आप भी होंगे हैरान!!

Friday, Aug 25, 2017-04:02 PM (IST)

मुंबई: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस मामले में दोषी करार दिया है। मामले की सजा 28 अगस्त को आएगा। 

PunjabKesari

राम रहीम ने अब तक कुल पांच फिल्में बनाई हैं, जिसमें उन्होंने खुद एक्टर से लेकर डायरैक्शन तक सब काम किए हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक राम रहीम की पांचों फिल्मों ने कुल 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। राम रहीम 2015 में अपनी पहली फिल्म “एमएसजीः द मैसेंजर” लेकर आए थे। फिल्म के डायरेक्शन से लेकर गाने लिखने और ऐक्टिंग करने तक का मोर्चा उन्होंने खुद संभाला था। उसके बाद एमएसजी-2 भी आई। 

PunjabKesari

2017 में अभी तक वे दो फिल्में लेकर आ चुके हैं। ‘जट्टू इंजीनियर’ और ‘हिंद का नापाक को जवाब-एमएसजी लॉयन हार्ट-2।’

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार ये रही उनकी फिल्में और कुल कलेक्शन-

एमएसजी- मैसेंजर ऑफ गॉड
रिलीज डेट: 13 फरवरी 2015
कुल कमाई: 12,92,50,000

एमएसजी 2- द मैसेंजर
रिलीज डेट: 18 सितंबर 2015 
कुल कमाई: 12,65,25,000

एमएसजी- द वॉरियर लॉयन हार्ट
रिलीज डेट: 7 अक्टूबर 2016 
कुल कमाई: 13,24,25,000

हिन्द का नेपाक को जवाब- एमएसजी लॉयन हार्ट-2
रिलीज डेट: 10 फरवरी 2017 
कुल कमाई: 10,71,50,000

जटू इंजीनियर
रिलीज डेट: 19 मई 2017 
कुल कमाई: 7,17,50,000


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News