बाबा सिद्दीकी की मौत से टूटे सलमान ने बीच में छोड़ी 'बिग बॉस 18' की शूटिंग, अफरातफरी में पहुंचे हाॅस्पिटल
Sunday, Oct 13, 2024-07:44 AM (IST)
मुंबई: नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जब वह बांद्रा में अपने बेटे के ऑफिस के बाहर थे, तभी गोलियों की बौछार हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। दिग्गज नेता को तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मौत से ना केवल राजनीतिक बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है।इनकी रखी गई सेलिब्रिटीज इफ्तार पार्टी हमेशा में चर्चा रहती थी।बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सलमान खान को तोड़कर रख दिया। एक्टर को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला तो वो तुरंत शूट कैंसिल करके लीलावती अस्पताल पहुंचे।
खबरों की मानें तो जिस वक्त बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर आई तो उस वक्त दबंग खान 'बिग बॉस 18' का शूट कर रहे थे।
उन्होंने आनन-फानन में शूट को बीच में ही छोड़ा और तुरंत इस मुश्किल घड़ी में परिवार को सपोर्ट करने के लिए हाॅस्पिटल पहुंच गए।
खत्म कराई थी पांच साल पुरानी दुश्मनी
आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि बाबा सिद्दीकी सलमान खान और शाहरुख खान के दिल के कितने करीब थेय़ काफी वक्त पहले सलमान और शाहरुख के बीच ऐसी दुश्मनी की दीवार खड़ी हो गई थी जिसे तोड़ पाना मुश्किल था। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि एक अगर किसी पार्टी में जाता तो दूसरा उस पार्टी से में नहीं आता लेकिन साल 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों एक दूसरे के गले लगे और सारे गिले शिकवे दूर हो गए।
फिलहाल ये हत्या किसने और क्यों करवाई इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जो तथ्य सामने आए हैं उससे संकेत मिल रहा है कि इस मर्डर में बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है। बााब सिद्दीकी सलमान खान के बेहद कीरीब थे ऐसे में हो सकता है कि एक्टर को को मैसेज देने के लिए उनके करीबी किया गया हो।