कानूनी पचड़े में फंसे बादशाह: मीडिया कंपनी ने रैपर के खिलाफ दर्ज करवाया केस,गाने ''बावला'' से है कनेक्शन
Friday, Nov 15, 2024-11:01 AM (IST)
मुंबई: पॉपुलर रैपर और सिंगर बादशाह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बादशाह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। एक मीडिया कंपनी ने लीगल एग्रीमेंट का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। कंपनी का दावा है कि 'बावला' नाम के ट्रैक को बनाने और उसके प्रमोशन से जुड़े सभी सेवाएं पूरी कर ली गई हैं लेकिन बादशाह प्रोजेक्ट के निर्माण की बकाया राशि चुकाने में विफल रहे हैं। सिंगर के खिलाफ केस करनाल जिला न्यायालय में दर्ज है।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने कई रिमाइंडर देने के बाद बादशाह के खिलाफ यह कदम उठाया है। उनका आरोप है कि बादशाह ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं और पेमेंट की तय तारीख को भी टाल दिया है, बल्कि एक भी पैसा नहीं दिया है।
'बावला' ट्रैक में बादशाह और अमित उचाना हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 15.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। इसे बादशाह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था।
इससे पहले बादशाह पिछले साल ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी एप ‘फेयरप्ले’ का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल के सामने पेश हुए थेय़ रैपर समेत कम से कम 40 अन्य हस्तियां फेयरप्ले एप को कथित रूप से बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों की नजर में आई थीं। अब रैपर नए पचड़े में फंस गए हैं।
बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर-रैपर 'मोरनी' के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं। गाने का एक टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर करके बादशाह ने कैप्शन में लिखा- 'एक्साइटिंग।'