Badshah का कमेंट देख Honey Singh के तन बदन पर लगेगी मिर्ची, रैपर का ये बयान नहीं खत्म होने देगा 16 साल पुरानी दुश्मनी!

Friday, Jul 25, 2025-11:50 AM (IST)

मुंबई: शाहरुख-सलमान, कैटरीना-दीपिका से लेकर कई स्टार्स अपनी दुश्मनी भुलाकर आगे बढ़ गए हैं। लेकिन रैप की दुनिया के दो किंग के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हम बात कर रहे हैं यो यो हनी सिंह और बादशाह की।

PunjabKesari

बीते साल जब बादशाह ने हनी सिंह की हेल्थ को लेकर कंसर्न जताया था तो एक पल के लिए लगा कि शायद उनके बीच की दुश्मनी अब खत्म हो गई है। लेकिन अब बादशाह ने अपने नए पोस्ट से ये बता दिया है कि वह हनी सिंह संग 16 साल से चली आ रही वॉर कोखत्म करने के मूड में नहीं हैं।

PunjabKesari

उन्होंने हाल ही में फैन के एक पोस्ट पर ऐसा कमेंट किया जिसने आग में घी का काम किया। दरअसल, हाल ही में फैन ने हनी सिंह के फिजिक को लेकर ही दो फोटोज शेयर की। जिसमें एक फोटो में रैपर थोड़े हेल्दी हैं लेकिन दूसरी फोटो में वह एकदम फिट लग रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए फैन ने लिखा- 'ये क्या खाता है'।  फैन के इस पोस्ट में नीचे कमेंट बॉक्स में बादशाह ने लिखा-'क्रेडिट'।

PunjabKesari

 

गौरतलब है कि बादशाह ने ये दावा किया था कि उन्होंने हनी सिंह के ब्राउन रंग और अंग्रेजी बीट गाने के लिरिक्स लिखे थे लेकिन यो यो ने उन्हें इसका क्रेडिट नहीं दिया था। लंबे समय बाद उनकी इसी बात पर ताना मारते हुए हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर उनका इंडियन आइडल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- "ऐसे लिरिक्स लिखवाने हैं बस तकदीर बन जाएगी मेरी।" बता दें कि हनी सिंह और बादशाह माफिया मुंडीर का हिस्सा थे, जिसमे रफ्तार भी थे लेकिन 2012 में ये बैंड टूट गया और सब अलग हो गए।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News