iPhone 15 खरीदने दुकान पर पहुंचा भिखारी, दुकानदार को थमा दी सिक्कों से भरी बोरी
Thursday, Oct 19, 2023-03:40 PM (IST)
मुंबई: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया जिसमें एक भिखाई सिक्कों से भरी बोरी लेकर iPhone 15 खरीदने दुकान पर पहुंचता है। इस स्क्रिप्टेड वीडियोने कई लोगों का ध्यान खींचा है।
'Experiment King' नाम के एक इंस्टाग्राम चैनल ने एक भिखारी के iPhone 15 खरीदने की कोशिश से जुड़ा एक शरारती वीडियो शेयर किया। यह वीडियो जोधपुर शहर का है। वीडियो में 'एक्सपेरिमेंट किंग' के क्रिएटर्स की टीम के एक सदस्य ने खुद को एक भिखारी के रूप में तैयार किया और जोधपुर में एक मोबाइल शोरूम में पहुंच गया।
फोन खरीदने के लिए 'भिखारी' सिक्कों से भरी बोरी देता है।
वीडियो में कर्मचारियों को सिक्के गिनते हुए भी देखा जा सकता है। भिखारी आईफोन प्रो मैक्स लेता दिख रहा है। वह दुकान के मालिक के साथ एक तस्वीर भी लेता है, जिससे दूसरे लोग भौचक्के नजर आते हैं।
वीडियो पर 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज और अलग-अलग तरह के ढेरों कमेंट्स आ चुके हैं।
बता दें कि iPhone 15 की कीमत ₹ 79,900 से शुरू होती है, जबकि iPhone 15 Plus की कीमत ₹ 89,900 से शुरू होती है। भारत में महंगे आईफोन को अक्सर स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा।