बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट की सामने आई हॉट तस्वीरें, देख छूटेगा पसीना
Monday, Dec 18, 2017-12:05 PM (IST)

मुंबई: रियालिटी शो एमटीवी रोडीज 13 और बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट बेनफशा सोनावाला कुछ तस्वीरें इन दिनों खुब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह बेहद हॉट लग रही है।
बेनफशा एमटीवी चैनल पर वीडियो जॉकी हैं। उनके इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स को देखने से ये कहा जा सकता है कि अब उनका फेम किसी का मोहताज नहीं है।
एमटीवी रोडिज फेम बेनफशा सूनावाला हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी जल्दी बाहर आ जाएंगी।
हालांकि वे बिग बॉस के घर में मौजूद स्ट्रांग कंटेस्टेंट हिना के आगे नहीं टिक पाईं।
बिग बॉस के घर में रहने के दौरान उनके ऊपर आरोप लगे कि बिग बॉस में बेनफशा ने चर्चा में आने और लाइम लाइट में रहने के लिए प्रियांक से अफेयर का खूब नाटक किया।