सलमान की ये एक्ट्रैस है रॉयल फैमिली से, कुछ इस अंदाज में मनाया गणेश उत्सव
Sunday, Sep 03, 2017-03:34 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स ने गणेश चतुर्थी को पूरे धूम-धाम के साथ मनाया है। सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक गणेशोत्सव के रंग ने रंगे नजर आ रहे हैं।
हाल ही में एक्ट्रैस भाग्यश्री ने अपनी फैमिली के साथ सांगली (महाराष्ट्र) में गणेश उत्सव मनाया।
भाग्यश्री के पिता सांगली के राजा है। भाग्यश्री यहां हसबैंड, बेटी और बेटे के साथ गणेश उत्सव में शामिल होने आई। इस मौके पर वह साड़ी में नजर आईं। वहीं, उनका बेटा अभिमन्यु दासानी और हसबैंड हिमालय भी ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुए।
भाग्यश्री का बेटा, जो जल्दी ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है, इस मौके पर ढोल बजाता नजर आया।
भाग्यश्री ने इस उत्सव की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर अकाऊंट पर भी शेयर की है।
उन्होंने पिता महाराजा विजयसिंह राजे पटवर्धन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Daddy"s girl always'। उन्होंने मां रोहिनी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Smiles from the heart'।