ये एक्ट्रैस है इतनी हॉट कि इनके नाम से ही हो जाती है फिल्म हिट!
Wednesday, May 24, 2017-12:46 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस पाखी हेगड़े ने एक एेसी एक्ट्रैस है जिसके नाम से ही भोजपुरी फिल्म हिट हो जाती है। सीरियल 'मैं बनूंगी मिस इंडिया' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पाखी ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है।
पाखी एक्ट्रैस श्रीदेवी के नाम से मशहूर हैं। पाखी एक एेसी मशहूर एक्ट्रैस है जिनको उनके नाम से ही निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में साइन कर लेते हैं।
बता दें कि मनोज तिवारी की फिल्म 'भईया हमार दयावान' से पाखी भोजपुरी सिनेमा में अाई। यह फिल्म बहुत सुपरहिट रही जिसके कारण पाखी के पास कई और फिल्में आ गई। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार 'निरहुआ' के साथ भी पाखी हेगड़े ने 'निरहुआ रिक्शावाला', 'जिगरवाला' और 'राजा बाबू' जैसी कई सुपरहीट फिल्मों में काम किया।
पाखी हेगड़े ने स्टार अोफ द बॉलीवुड अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म 'गंगा' में उनके साथ काम किया।