ये गाना मेरे किरदार पर जंचता है..सॉन्ग ''बिजली गिराने मैं हूं आई'' को लेकर बोलीं भूमि पेडनेकर

Wednesday, Feb 19, 2025-03:44 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'बिजली गिराने मैं हूं' रिलीज हुआ है, जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इसी बीच हाल ही में मेरे हस्बैंड की बीवी के प्रमोशन के दौरान भूमि ने इस फिल्म के बारे में चर्चा की।
 
'मेरे हस्बैंड की बीवी' की प्रमोशन के लिए अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ दिल्ली पहुंची भूमि ने एक प्रेस वार्ता में इस फिल्म के बारे में चर्चा की।

मीडियकर्मियों से बात करते हुए भूमि पेडनेकर ने कहा, ''फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में मेरा किरदार एक पंजाबी लड़की का है जिसका नाम प्रभलीन रहता है और प्रभलीन के किरदार को बिजली गिराने मैं हूं आई गाना डिफाइन करता है और किरदार पर यह गाना काफी जंचता भी है।''

गौरतलब है कि फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ दिल्ली में सेट की गई आधुनिक रोमांस की एक मजेदार और दिल को छू लेने वाली कहानी है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह प्यार, किस्मत और अप्रत्याशित मोड़ एक आदमी को उलझन में डाल देते हैं। फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News