बेटी के साथ बिग बी ने शेयर की तस्वीरें, ऐसी दिखी बाप-बेटी की स्पैशल बॉन्डिंग
Tuesday, Jan 09, 2018-12:31 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के शाहशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, बेटियां बेस्ट होती हैं। श्वेता की बिग बी के साथ अच्छी बॉन्डिंग है
बेटी के साथ शेयर की गई इन तस्वीरों पर बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, मन सुखद एहसासों से भर गया। आज जब मैं दर्शकों से मिलने घर के बाहर जा रहा था तो श्वेता ने इसमें रुचि दिखाई और मेरा सहयोग किया ये मेरे लिए बड़े गर्व की बात थी।
उसने मंच पर चढ़कर सबका स्वागत किया और शुक्रिया अदा किया, बेटियां ऐसा करती हैं। किसी भी पिता के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। बेटियां मन से देखरेख करें, आदर सत्कार दें, ये किसी भी पिता के चेहरे पर मुस्कान ला देता है।
बताते चलें कि कुछ समय पहले वह बेटी के साथ विराट-अनुष्का के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आए थे।