बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं मीरा मिथुन हुईं गिरफ्तार, दलित समुदाय के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Tuesday, Aug 10, 2021-01:10 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. तमिल एक्ट्रेस और मॉडल मीरा मिथुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद मीरा के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की साइबर विंग में मामला दर्ज किया था।

PunjabKesari


रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा मिथुन के खिलाफ ये शिकायत दलित समुदाय का सपोर्ट करने वाली राजनीतिक पार्टी Viduthalai Chiruthagai Katchi ने दर्ज करवाई है, जिसके बाद ये गिरफ्तारी हुई है। पार्टी ने एक्ट्रेस पर सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया, जिसमें उन्होंने एससी को अपशब्द कहने का आरोप है। 

PunjabKesari


बता दें, मीरा मिथुन ने एक शो के दौरान कहा था कि सभी दलित जाति के फिल्म वर्कर्स को इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए। 

बता दें कि मीरा मिथुन टीवी शो 'बिग बॉस तमिल' की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। इसके अलावा वह अग्नि सिरागुगल, 8 थोट्टक्कल और ग्रघनम जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। 
 

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News