सलमान संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता मेनन के खिलाफ केस दर्ज, अश्लील फिल्मों के जरिए पैसा कमाने का लगा आरोप

Thursday, Aug 07, 2025-01:46 PM (IST)

मुंबई: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता मेनन मुश्किलों में पड़ गई हैं। उनके खिलाफ अश्लील फिल्मों और विज्ञापनों में एक्टिंग करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।  बताया जा रहा है कि मार्टिन मेनाचेरी की शिकायत पर एर्नाकुलम सीजेएम कोर्ट के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक श्वेता मेनन के खिलाफ एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने आर्थिक लाभ के लिए अश्लील दृश्यों में एक्टिंग करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी में आरोप दर्ज किया है कि आरोपी ने आर्थिक लाभ के लिए फिल्मों और विज्ञापनों में, नग्नता सहित, एक्टिंग की और सोशल मीडिया व अश्लील साइटों के माध्यम से सीन्स को प्रमोट करके कमाई की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में श्वेता द्वारा एक्टिंग किए गए गर्भनिरोधक कंडोम के विज्ञापन और 'रथिनिर्वेदम', 'पलेरीमानिक्यम' और 'कलिमन्नू' जैसी फिल्मों को अश्लील दृश्यों के रूप में उठाया।

PunjabKesari

 

श्वेता मेनन एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी रही हैं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया एशिया पेसेफिक 1994 का ताज अपने सिर सजाया था। वो 'बिग बॉस मलयालम सीजन 1' में नजर आ चुकी हैं। श्वेता ने साल 1997 में आई फिल्म 'इश्क' में 'हमको तुमसे प्यार है' गाने में डांसर थीं। इस मूवी में अजय देवगन, काजोल, आमिर खान और जूही चावला थे। वो सलमान खान की 'बंधन' में भी नजर आई थीं।

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड मॉडल Bobby Bhonsle से शादी की थी, लेकिन इनका तलाक हो गया। फिर 2011 में Sreevalsan Menon से दूसरी शादी की। इनकी एक बेटी है जिसकी डिलीवरी को कैमरे पर रेकॉर्ड किया गया था और इसे Kalimannu फिल्म में दिखाया गया था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News